पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली ढेर.. हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सली सामानों को किये जब्त.

छग/सुकमा: जिला अंतर्गत तोंगपाल क्षेत्र के ग्राम दामन कोटा के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में ₹300000 के इनामी नक्सली ढेर. दरअसल दामन कोटा समेत आसपास के जंगल क्षेत्र में लगातार सीआरपीएफ आर्मी द्वारा नक्सल सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था. यहां सर्चिंग पुलिस महा निरीक्षक बस्तर रेंज पी सुरेंद्रराज के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान के अंतर्गत दामन कोटा के जंगल पहाड़ी में कुछ माओवादी नक्सलियों की उपस्थिति के विश्वसनीय स्थानीय सूचना पर 25 मार्च 2020 को जिला बल डीआरजी एवं 227 वी वाहिनी सीआरपीएफ आर्मी को आसपास के जंगल क्षेत्र की ओर रवाना किया गया था. मुठभेड़ पश्चात पुलिस पार्टी द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया है. साथ ही साथ शव के पास से 315 बोर बंदूक, 1 नग वायरलेस सेट, 2 नग पिठठु, 2 नग चाकू, 1 नाग कुल्हाड़ी, 2 नग टावेल, 1 नग टी-शर्ट, 1 नग काली वर्दी शर्ट, 3 नग नीला कलर का पॉलीथिन शीट, 3 नग टॉर्च, 1 नग कंबल और 1 नग चादर भी ज़ब्त किए हैं. जंगल में हुए इस मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना जताई जा रही है. मृतक नक्सली का नाम महादेव बताया जा रहा है. नक्सली संगठन के कांगेर वाली एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून में सक्रिय रूप से कार्यरत मृत नक्सली महादेव पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 3 लाख रूपये का इनाम उत्घोषित किया गया था.