Chhattisgarh
कोरबा: इमारती लकड़ियों की तस्करी में पूर्व चौकीदार गिरफ्तार.. पिकअप समेत 22 नग लकड़ी किए जब्त.

छग/कोरबा: वन विभाग ने भैसमा के पास ग्राम आजमार में छापा मारकर इमारती साल लकड़ी के 22 नग चिरान को जप्त कर लिया है. बता दे यह 22 नग मारुति साल लकड़ी एक पिक अप पर लोड कर बाहर भेजा जा रहा था. वन विभाग को एक अधिकारी द्वारा सूचना मिली थी कि सीजी 12 एटी 7839 पर इमारती लकड़ियों की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर वन विभाग के एसडीओ ने एक टीम गठित कर दी मार में दबिश देकर पिकअप को पकड़ लिया है. कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 22 नग मारती लकड़ियां जब्त की है. साथ ही टीम में पिकअप को भी ज़ब्त कर लिया है. तस्करी मामले में वन विभाग के पूर्व चौकीदार फोटुलाल पिकअप चालक सुदर्शन सिंह निवासी ग्राम दमखांचा और पिकअप मालिक विंध्या सिंहपुर गिरफ्तार कर लिया है.