ChhattisgarhCrime
बलौदाबाजार : युवक को लिफ्ट मांगना पड़ा महंगा.. ट्रक से गिरकर हुई मौत.. मौके पर पहुंची पुलिस.. जांच में जुटी.

छत्तीसगढ़/बलौदाबाजार : जहां एक तरफ शासन कोरोना वाइरस को लेकर मालवाहक वाहनों को छूट दी है तांकि जरूरतमंद समानों को निश्चित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। वही मालवाहक ट्रक से एक युवक का गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है।
गौरतलब ब्लाक मुख्यालय बिलाईगढ़ के बिसनपुर मुख्यमार्ग में ट्रक से एक युवक को ग्रामीणों ने गिरते देखा।
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा कि युवक की गिरते ही मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए बताया है की ट्रक में बैठे व्यक्ति के द्वारा ट्रक से फेका गया होगा।
वही दूसरी ओर बिलाईगढ़ थाना प्रभारी आर के साहू कि माने तो ट्रक क्रमांक CG 07 CA 5563 रायगढ़ से रायपुर की ओर जा रहा था जैसे ही बिसनपुर के पास ट्रक पहुँचा अचानक ट्रक से एक व्यक्ति नीचे गिर गया और वही घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई।ततपश्चात ट्रक आगे टूँण्डरी फाटक को तोड़ते हुए गिधौरी की ओर तेजी से भाग रहा था जिसे गिधौरी थाना में नाकाबंदी कर पकड़ लिया गया, वही मृतक का नाम दिल कुमार निषाद कोसीर निवासी बताया जा रहा है जो की चुरेला से लिफ्ट लेकर आ रहा था वही ट्रक में पकड़े गए व्यक्ति का नाम देवेन्द्र सिंह बताया जा रहा है जिसे पूछताछ की जा रही है।
वही देवेन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि देवेंद्र स्वयं ट्रक में लिफ्ट लेकर जा रहा था और वह भी अठारह चक्का वाहन का कंडक्टर है। वही ट्रक मालिक के बारे में पुछे जाने पर कुछ भी जानकारी नही दें पाया। वही एक तरफ ट्रक मालिक के दोस्त बिलाईगढ़ थाना पहुँचा जिनके द्वारा बताया गया कि देवेन्द्र सिंह ही ट्रक ड्राइवर है ।
अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर देवेन्द्र सिंह ट्रक में लिफ्ट मांग कर जा रहा था तो ट्रक को चला कौन रहा था और मृतक के साथ ऐसा क्या हुआ जिससे मृतक युवक ट्रक से नीचे गिर गया जो जांच का विषय है।
रिपोर्ट – विजय सोनी, बिलाईगढ़