कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए छोटे बच्चों की अनोखी पहल.. जाने क्या है इन बच्चों की देशवासियों से अपील.

छग/रायगढ़: भारत देश के जन जन तक आवाज पहुंच रही हैं कोरोना covid -19 को लड़ने का हौसला बड़े बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक पहुंचाई जा रही हैं. इस महामारी में क्या गजब का एकता देखने को मिली है. पुरे भारत देश एकता का परिचय देते हुवे सभी लॉकडॉन का पालन कर रहें हैं.
एक तरफ देश के प्रधान मंत्री मोदी द्वारा बार-बार कोरोना से बचने के लिए लॉकडॉन का विशेष पालन करने के संदेश दिया जा रहा हैं. वहीँ छत्तीसगढ़ राज्य में भी मुख्यमंत्री बघेल द्वारा पुरे राज्य में कोरोना से लड़ने व बचने के संदेश मिडिया के द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जा रहा हैं. जिससे आज छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों के अपेक्षा सुरक्षित महसूस कर रही हैं जिसका पूरा श्रेय छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही साथ राज्य के जनताओं को जाता हैं. जो विषम परिस्थिति में लॉकडॉन का पालन करते नजर आये हैं.
देश राज्य के संदेश को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिला अंतर्गत बोरीदा निवासी जनपद पंचायत सदस्य सारंगढ़ क्षेत्र में छोटे बच्चों की अनोखी पहल देखने को मिली है. नरेश चौहान के छोटे बेटी-बेटे टिंकल और ईशान चौहान द्वारा क्षेत्रवासियों के साथ ही साथ देशवासियों को अपने अंदाजों में कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए छोटा सा प्रयासरूपी संदेश दिया है. जरा सोचिए हमारे देश के छोटे बच्चों द्वारा इस तरह का संदेश दिया जा रहा हैं. तो हम सभी को भी इनका अमल करना चाहिए और लॉकडॉन का पालन करना चाहिए.
दोनों बच्चो ने हाथ जोड़ कर लोगो से विन्ती की है कि अगर कोरोनावायरस महामारी को हराना है तो हम सब को अपने घर में रहना चाहिए और हर थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोना चाहिए. वहीं टिंकल ईशान चौहान ने कहा कि- ‘घर में रहना है चौक-चौराहे में नहीं जाना है.’ अपने इस उम्र में ऐसा संदेश दें बैठे जिसको लेकर हम सब देशवासियों को विशेष गहराई से सोचना समझना होगा. हर हद इनके जज्बे को सलाम