छत्तीसगढ़ : मई माह में हो सकती है महाविद्यालयों की परीक्षाएं.. उच्च शिक्षा विभाग कर रही तैयारियां.

विश्वविद्यालय द्वारा मार्च से मई तक के बीच विभिन्न विषयों की परीक्षाएं हर वर्ष कराई जाती है। इसी प्रकार इस वर्ष भी मार्च में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो गई थी एवं विभिन्न विषयों की कुछ परीक्षाएं आयोजित भी कर ली गई थी परंतु 24 मार्च से लॉक डाउन की घोषणा के बाद राज्य की सभी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था तब के बाद से विद्यार्थी लगातार सरकार के या फिर विश्वविद्यालय के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दे कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मई माह में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है। अधिकारियों का मानना है कि मई माह में विद्यार्थियों की परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है ज्यादा विलंब नहीं हुआ है क्योंकि पहले भी मई माह तक परीक्षाएं होती थी। जून के पहले हफ्ते तक अगर परीक्षाएं हो गई तो सेंट्रल वैल्यूएशन करा कर जून या जुलाई तक विद्यार्थियों के परिणामों की घोषणा की जा सकती है।