रायपुर : Lock Down का पालन करा रहे आरक्षक पर असामाजिक तत्वों ने चाकू से किया हमला.. हत्या के प्रयास का मामला दर्ज.

छत्तीसगढ़/रायपुर : कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश का पुलिस महकमा लॉग डाउन का पालन करवाने इन दिनों दिन और रात एक किए हुए हैं ताकि कोविड 19 यानी कोरोना वायरस के संक्रमण को हराया जा सके वहीं कुछ असामाजिक तत्व पुलिस को सहयोग करने के बजाय नियम का उल्लंघन कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार लव डॉन का पालन करा रहे कॉन्स्टेबल पर बादल मेहरा नामक युवक ने पुलिस कांस्टेबल महेश राव पर चाकू से हमला कर दिया जिससे कॉन्स्टेबल महेश राव बुरी तरह घायल हो गया है।
घटना के बाद पुलिस ने घायल आरक्षक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी पर सिविल लाइन थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार lock down के नियमों का पालन करवाने के दौरान यह हादसा हुआ।