National
बिजौलिया : 5 साल की मासूम ने पहला रोजा रख मांगी कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। रमजान माह के मुबारक महीने में की जा रही इबादत में नन्हे-मुन्ने भी पीछे नहीं हैं। इसी के चलते कस्बे के वार्ड 20 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अयूब खान की 5 वर्षीय बेटी आयत खान ने भी पहला रोजा रखा और मुल्क में फैल रही कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ मांगी। परिवारजनों और समाजजनों द्वारा आयत खान को बधाई दी और माला पहना कर इस्तकबाल किया गया। इरशाद पठान ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मुस्लिम समाज द्वारा घरों में ही इबादत की जा रही हैं। वहीं मुल्क में अमन-चैन के साथ ही कोरोना महामारी से महफ़ूज रखने की दुआ भी मांगी जा रही हैं।