National
बिजौलिया : कोटा से आए छात्रों की क्वारंटाइन सेंटर में की गयी स्क्रीनिंग

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में हाल ही में स्थापित किए गए कोविड-19 क्वारंटाइनसेंटर में शनिवार को कोटा से आए बिजौलियां उपखण्ड के 20 कोचिंग विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई। सभी विद्यार्थियों को नला का माताजी चेकपोस्ट से बस द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर लाया गया। एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन पर रखा जाएगा।कोविड-19 प्रभारी डॉ. सुगन लाल मीणा ने बताया कि स्क्रीनिंग टीम में डॉ. नरेंद्र पारेता, डॉ. रवि प्रकाश नागर, मेल नर्स राकेश चित्तौड़ा, हेमेंद्र धाभाई, अभिषेक सर्वा थर्मो स्कैनिंग लैब टेक्नीशियन संदीप शर्मा, अर्जुन सिंह तोमर व पप्पू मेहर शामिल थे।