National
बिजौलिया : लॉकडाउन के चलते जरूरी दवाएं नहीं मिलने से मरीज परेशान

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। लॉकडाउन के चलते गंभीर बीमारियों से ग्रसित कई रोगियों को समय पर दवाइयां उपलब्ध नहीं होने से परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। कस्बे में ऐसे कई मरीज हैं जिनका जयपुर और अहमदाबाद में उपचार चल रहा हैं। वहां से लाई गई दवाइयां खत्म हो जाने से ऐसे मरीज परेशान है। एक माह से चल रहे लॉकडाउन की वजह से आवागमन के साधन और पार्सल सेवा भी ठप हैं। ऐसे में दवा मंगवाने का कोई भी विकल्प नजर नहीं आ रहा हैं। दवा लाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा और कोटा के लिए तो जरूरी होने पर स्वीकृति दी जा सकती हैं लेकिन वहां भी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे मरीजों और उनके परिजनों द्वारा पोस्टऑफिस और स्थानीय मेडिकल विक्रेताओं से भी इस सम्बंध में सम्पर्क किया गया लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हो पाई।