Chhattisgarh
देर रात हुई सड़क दुर्घटना.. LPG गैस से लदी बेकाबू ट्रक पलटी.. बाल-बाल बची जान.

छग/मनेन्द्रगढ़: एलपीजी गैस सिलेंडर से लदी ट्रक बेकाबू होकर पलटने की सुचना मिली है. बताया जा रहा है कि झगराखांड थानांतर्गत बंजी पाराडोल मोड़ पर एलपीजी सिलेंडर से लाडू ट्रक बेकाबू होकर पलट गई. हलाकि इस घटना किसी कि जान कोई खतरा नहीं हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार की रात लगभग 11.30 बजे रायपुर से एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर जनकपुर जा रहा ट्रक झगराखांड थानांतर्गत ग्राम बंजी पाराडोल मोड़ पर पहुंचा ही था कि ड्राईवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया. इसी वजह से ट्रक बेकाबू होकर पलट गई. बताया जाता है कि ड्राईवर और खलासी ने ट्रक से कूदकर किसी प्रकार अपनी जान बचाली. सूचना मिलते ही झगराखांड पुलिस मौके पर पहुंची और मामला पंजीबंध कर कार्यवाही शुरू कर दी है.