लॉकडाउन के बिच मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ पडोसी ने किया दुष्कर्म.. काम बहाने की यह शर्मनाक हरकत.

छग/महासमुन्द: कोरोना लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ से हैवानियत की बड़ी दुर्घटना सामने आई है. सरायपाली इलाके के ग्राम छोटे साजापाली में एक मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सुचना मिली है. बता दें किशोरी की दादी ने आरक्षी केन्द्र में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी की दादी ने ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा और बहु दोनों कमाने-खाने के लिए बाहर गए हुए हैं. वहीँ वह अपनी पोती के साथ घर में रहती है. उसकी पोती बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर है. कल 23 अप्रैल को ग्राम के ही रघुनाथ चौहान पिता पुनीतराम चौहान ने उसकी पोती को अपने घर में बुलाया और दुकान से गुड़ाखु लाने के लिए कहा. जब वह गुड़ाखु लेकर वापस लौटी तब आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वापस लौट कर किशोरी ने अपनी दादी को इस पुरे घटने की जानकारी दी. दादी के रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामला पंजीबंध कर आरोपी के खिलाफ धारा 376 एवं 04 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.