कोरबा : युवा पत्रकार को मिली समाज की कमान.. विक्की निर्मलकर बनाये गए युवा धोबी समाज के जिला प्रमुख.

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले में निष्पक्ष, तटस्थ और सक्रिय पत्रकार के तौर पर अपनी पहचान स्थापित करने वाले युवा विक्की निर्मलकर को आज उनके समाज के तरफ से एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऊर्जा नगरी कोरबा के सीतामढ़ी के रहने वाले विक्की उर्फ विकास निर्मलकर को युवा धोबी समाज के जिला अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति मिली है. शासकीय आदेश के तहत देश और प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन की स्थिति है लिहाजा सोशल मीडिया में सक्रिय समाज के युवाओं की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर की अनुशंसा पर, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक की सहमति पर व प्रादेशिक प्रवक्ता अमित बलभद्र के विशेष प्रयास से विकास निर्मलकर को समाज के युवा इकाई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस संबंध में प्रादेशिक प्रवक्ता के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति भी विधिवत जारी कर दी गई है. विक्की के इस नियुक्ति से समाज के युवाओं में हर्ष व्याप्त है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वक्त में उनके प्रयास से युवाओं को समाज और अन्य व्यवस्थाओं में महत्व मिल सकेगा.