Corona UpdateNational
वाशिम जिला हुआ कोरोना मुक्त.. कोविड-19 मरीज ठीक होकर हुआ डिस्चार्ज.. प्रशासन ने ली राहत की सांस.

महाराष्ट्र/वाशिम : जिले में 3 अप्रैल को एक 60 वर्षीय मेडसी निवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था, इस व्यक्ति का वाशिम के जिला सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था 25 अप्रैल को लगातार दो टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इसे सम्मान पूर्वक तरीके से अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिससे आज पूरे वाशिम ने राहत की सांस ली और अब वाशिम जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुका है यहां अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं होने से लोगों में खुशी निर्माण हो गई है। लेकिन फिर भी लॉक डाउन तक सभी नियमों के पालन करने का आदेश वाशिम के जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक ने दी है।
संवाददाता : शाहिद इकबाल