मुंगेली: रामाकापा में दांव लगाते पकड़ाए 11 जुआरी.. सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई.

छत्तीसगढ़/मुंगेली : सिटी कोतवाली पुलिस ने लाकडाउन तोडंते हुए बावन पत्ती के साथ दांव लगा रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और जुआ एक्ट 3, 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गयी है।
थानेदार कविता धुर्वे ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार पेट्रोलिंग गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ लोग लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए रामा कापा के पास बावन पत्ती पर दांव आजमा रहे हैं।सभी 11 जुआरियों को सिटी कोतवाली थाना लाया गया। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और जुआ एक्ट की धारा 3,4 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस को जुआरियों के फड़ से कुल 2280 रुपये जब्त किया गया ।जुआरियो में दिलहरण दिवाकर , कलीराम कुर्रे, रवि मीरे, पंचू दिवाकर, धर्मेंद्र दिवाकर, रामरतन दिवाकर, सिद्धू कुर्रे, रमेश दिवाकर, होशलाल दिवाकर, दिनेश कुर्रे, रामचन्द्र दिवाकर सभी निवासी रामाकापा से गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
संवाददाता : सुयस पाण्डेय