कोरबा : बिना कारण लॉक डाउन के दौरान घूमने वाले लोगों पर कोरबा यातायात पुलिस शख्त.. दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई की गिरी गाज.. VIDEO.

छत्तीसगढ़/कोरबा : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिले में Lock Down किया गया है और प्रशासन के निर्देशानुसार लोगों को घर में रहने की समझाईश दी गई है जिसे लेकर शहर के चौक चौराहे पर पुलिस के जवानों को तैनात भी किया गया बावजूद नियमों का उल्लंघन कर अनावश्यक घूम रहे है जिस पर पुलिस लगातार लोगों को समझाने एवं घर पर रहने के लिये समझाईश दे रही है फिर भी जो लोग नही मान रहे है उन पर पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। कोरबा बुधवारी चौक में यातायात प्रभारी श्याम सिदार द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है उन्होंने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनावश्यक घूमने वाले लोगों को समझाईश देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है लगभग आठ चार पहिया वाहन और 35 दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई है यातायात प्रभारी ने बताया बहुत सारे ऐसे वाहन चालक भी है जो प्रतिदिन बिना किसी ठोस कार्य के घूमते हुए पाए गए है ऐसे वाहन चालक भी चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई की गई है हालांकि परिवार के साथ आवश्यक कार्य पर निकले लोगों को पुलिस समझाईश देकर भी छोड़ रही है एवं घर पर रहने की अपील भी कर रही है इस कार्रवाई के दौरान यातायात थाना प्रभारी श्याम सिदार एसआई वैभव तिवारी एवं अन्य यातायात पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट inn24news