अकलतरा में रफ्तार का कहर.. अनियंत्रित होकर ट्रेलर ने घर को किया क्षतिग्रस्त.. बाल-बाल बचे परिवार के लोग.

छत्तीसगढ़/अकलतरा : के एस के महानदी पावर कम्पनी से कोयला खाली कर वापस लौट रही ट्रेलर क्र. CG 04 LR 7845 अनियंत्रित होकर काटगढ़ के एक घर में घुस गई। घटना कल रात्रि 10 बजे की है। घटना के समय परिवार के सभी दस सदस्य घर में थे, जो बाल-बाल बच गए।
कल रात के एस के महानदी पावर प्लांट से कोयला खाली कर ट्रेलर वापस लौट रहा थी, इस दौरान ट्रेलर अकलतरा/ बलौदा मार्ग के ग्राम कोटगढ़ के अजय कैवर्त्य के मकान में अनियंत्रित होकर घुस गया। दुर्घटना के समय अजय व उसके परिवार के 8 से 10 सदस्य बच्चे, बूढ़े व महिलाएं सहित सभी सदस्य घर में थे, जो बाल-बाल बच गए। परिवार के सभी लोग सुरक्षित है।घर के सामने का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।टक्कर इतना ज़बरदस्त था कि घर के सामने पेड़ भी छतिग्रस्त होकर टूट गया। ट्रेलर के चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अन्य ट्रेलरों को रोककर मुआवजे की मांग की। ट्रेलर मालिक द्वारा चालीस हजार रुपए का हर्जाना दिया गया। पिछले कई वर्षों से प्रतिदिन 400 से 500 की संख्या में चलने वाले ट्रेलर के चालक जल्दी फेरा लगाने के चक्कर में वाहन को तेजी से चलाते हैं और अनियंत्रित कर दुर्घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे हर रोज कोई न कोई दुर्घटना होता रहता है।
संवाददाता- अविनाश सिंह, अकलतरा