ChhattisgarhCorona Update
रायपुर: ‘प्रदेश में पहले की ही तरह लागू रहेगा प्रतिबन्ध’- कलेक्टर.. केंद्रीय कैबिनेट सचिव के साथ अधिकारियों की बैठक हुई खत्म.

छग/रायपुर: दुकानों को दोबारा दुबारा खोलने के आदेश को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव के साथ अधिकारियों की चल रही मीटिंग खत्म हो गई है. बैठक के बाद रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीय दर्शन में यह स्पष्ट कहा है कि राज्य में पहले की तरह ही प्रतिबंध लागू रहेगा. दूध किराना और अन्य सामान के दुकाने अपने निर्धारित समय तक ही खुली रहेंगी. दवा दुकानों पर छुट बरकरार बनी रहेगी. आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद आज सुबह शहर में कई दुकानें खुली थी. जिसे पुलिस ने बंद करवाया है. वहीं गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन में थोड़ी छूट देते हुए सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. इस बीच लॉक डाउन के लिए जारी दिशा निर्देशों का भी पालन करने के लिए कहा गया है. हालांकि इस वक्त शॉपिंग मॉल से मार्केट कॉन्प्लेक्स को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.