पटना का ये भिखारी गाता है इंग्लिश सॉन्ग, धारा प्रवाह अंग्रेजी सुन रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो..

INN24:पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गीत ‘एक प्यार का नगमा है’ गाने वाली रानू मंडल अब पहचान की मोहताज नहीं है। उनका गीत गाते हुए वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया की स्टार बन गई थी। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में भी मौका मिल गया था। इसके पहले तक रानू मंडल स्टेशन पर लोगों की मदद से अपना गुजर बसर करती थीं। इसी तर्ज पर अब पटना के एक भिखारी ने सबकी ओर अपना ध्यान खींचा है। उम्रदराज इस भिखारी का एक अंग्रेजी गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
This man, a beggar from Patna sings Jim Reeves "He'll have to go".
Priceless ❤️ pic.twitter.com/lJdoRjrxMa— Vandana (@VandanaJayrajan) April 20, 2020
भिखारी द्वारा गाए इस गीत को सुनने वाला हर शख्स न सिर्फ गाने की बल्कि उसके द्वारा बोली जा रही धारा प्रवाह अंग्रेजी सुनकर भी दंग हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल होने वाले वीडियो में भिखारी द्वारा लोगों से अपने वीडियो की रिकॉर्डिंग किए जाने के लिए कहा जा रहा है और वह इंग्लिश में सवाल कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है।
भिखारी ने खुद का नाम ‘Sunny Baba’ बताया, जब उससे पूछा गया कि वह रोजमर्रा की जिंदगी में क्या करता है तो उसने कहा ‘मैं भीख मांगता हूं’ इस दौरान उसके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी। जब उसके खाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उसने बताया ‘जो भी भगवान मुझे देता है, मैं उसमें ही खुश रहता हूं।’ उसने लोगों से कहा कि मैं एक सिंगर और डांसर हूं। इसके बाद उसने Jim Reeves का एक पुराना अंग्रेजी गीत गाया।