ChhattisgarhCorona Update
रायपुर: AIIMS के नर्सिंग स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वेंकटेश होटल पहुंची टीम.. यहां रह कर करता था अस्पताल का काम.. जुटा रही सैम्पल.

छग/रायपुर: प्रदेश की राजधानी में AIIMS का नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फूल चौक स्थित होटल वेंकेटेश पहुंची टीम. आप को बता दें कि कल AIIMS के एक नर्सिंग स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी सन्दर्भ में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आये लोगो के जांच के लिए टीम होटल वेंकेटेश पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक नर्सिंग स्टाफ इसी होटल रहकर AIIMS में काम करता है. टीम होटल पहुँच कर बाकी रहने वाले और होटल स्टाफ का सैम्पल ले रही है.