कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, मार गिराए तीन आतंकी..

कश्मीर: सुरक्षा बलों ने कश्मीर के पुलवामा में तीन आतंकी को ढ़ेर कर दिया. आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए सुरक्षाबलों ने इसको अंजाम दिया. पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी और उनका एक साथी मार गिराया. सुरक्षाबलों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में अवंतीपुरा के गोरीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली. सूचना मिलते ही सुबह-सुबह इलाके की घेराबंदी की. सघन तलाश अभियान चलाया.
इसी दौरान अचानक सुरक्षा बलों से घिरा पाकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू की. पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस ऑपरेशन में तीन आतंकी मार गिराये गए है. मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल्स और एक पिस्टल बरामद हुआ है. अभी तक मारे गये आतंकियों की पहचान नही हो पाई है. गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को ही शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे.