कोरबा: नहर किनारे लूडो खेल रहे दोस्तो पर गिरी आसमानी बिजली.. एक कि मौत दूसरे की हालत नाजुक.

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले में एक तरफ जहां कोरोना वायरस लोगो के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है तो दूसरी ओर कुदरत का कहर भी लोगो पर बरस रहा है. आज यही कहर दो दोस्तों पर तब टूटा जब वो नहर की किनारे बैठकर लूडो खेल रहे थे. इसी दौरान आसमान में जोरदार गर्जना हुई और बिजली की एक लौ दोनों दोस्तों पर जा गिरी. इस हादसे में एक दोस्त की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर तौर पर घायल है. जानकारी के मुताबिक कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले दो युवक पास ही गुजरे गुजरने वाले नहर के किनारे बैठकर लूडो खेल रहे थे. इसी दौरान मौसम बिगड़ा और तेज गर्जना होने लगी. वह वापस घर लौट पाते इससे पहले ही आसमानी कहर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में दोनों को नजदीकी रानी धनराज कुंवर अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है.