National
बिजौलिया : कोरोना महामारी को लेकर सेवा कार्यों पर किया गया विचार-विमर्श

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। भाजपा बिजौलियाँ मण्डल अध्यक्ष मुकेश कुमार धाकड़ के निर्देशानुसार अविरत सेवा अभियान के मण्डल सयोंजक शेखर कुमार चन्द्रवाल ने बिजौलियां मण्डल के कोरोना अविरत सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओ से फोन पर सम्पर्क कर सेवा कार्यो पर विचार विमर्श किया व सभी का आभार व्यक्त किया। चन्द्रवाल ने कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से निरन्तर सेवा में जुटे रहने की अपील भी की।