समाजसेवी द्वारा जरूरतमन्दों को भोजन पैकेट वितरण

राजस्थान/मांडलगढ़ : विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के करीबी माने जाने वाले युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मीणा द्वारा आज तीसरे दिन भी लाडपुरा पंचायत के भारिंडा व बावड़ी खेड़ा में सब्जी व भोजन के पैकेट वितरण किए गए। मीणा द्वारा लगातार तीन दिन से 150 से 200 भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को दिए जाते हैं और लगभग डेढ़ सौ से 200 के बीच में लोगों को आधा किलो सब्जी नि:शुल्क वितरण की जाती है। इससे पूर्व पहले दिन लाडपुरा गांव के अमृता का झोपड़ा कालबेलिया का झोपड़ा में सब्जी और भोजन वितरण किया गया दूसरे दिन चित्तौड़िया ग्राम में सब्जियों भोजन के पैकेट वितरण किए गए और लाडपुरा गांव के कच्ची बस्ती में हर रोज भोजन के पैकेट मीणा द्वारा नि:शुल्क वितरण किए जाते हैं और जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक मीणा द्वारा हर रोज इसी प्रकार हरी सब्जी व भोजन वितरण किया जाएगा।
संवाददाता : जगदीश सोनी