‘सभी हमारे लिए एक समान महत्वपूर्ण है और उन्हें सुरक्षित रूप से घर पहुँचाना है’- स्वास्थ्य मंत्री.

छग/रायपुर: कोरोनावायरस महामारी की वजह से संपूर्ण भारत देश में सरकार ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. इस खतरनाक महामारी से छत्तीसगढ़ प्रदेश भी नहीं अछूता है. वहीँ थोड़ी देर पहले ही प्रदेश की भूपेश सरकार ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया था कि राजस्थान के कोटा में फसे छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स को निकालने के लिए राज्य सरकार ने बस भेजी है. इसी बात पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंघ्देओ ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि- ‘सभी हमारे लिए एक समान महत्वपूर्ण है और उन्हें सुरक्षित रूप से घर पहुँचाना है. अब कोटा में फसे छात्रों को और गरीब मजदूरों को भी वापस लाने का बंदोबस्त किया है. हमे बस केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी का इंतज़ार है.’ बता दें रज्य सरकार ने सभी को पूरी सुरक्षा के साथ वापस लाने की तैयारी कर ली है. इसे अंजाम देने के लिए अब केवल केंद्र सरकार के हाँ की जरुरत है.