राजनांदगांव के मजदूर फसे तेलंगाना में.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लगाई मदद की गुहार.

छत्तीसगढ़/राजनांदगांव : लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ के हजारों दिहाड़ी मजदूर दूसरे दूसरे राज्यों में फंसे हैं जिसमें राजनांदगाँव जिले के हजारों मजदूर भी अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं जिले के पारागांव सहित आस पास के 300 परिवार के सदस्य तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में फंसे हुए हैं और वे लोग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद के लिए गुहार लगा रहे है।
देश व प्रदेश के गरीब मजदूर रोजगार के लिए अपने परिवार के साथ दूसरे दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके थे लेकिन अब पूरे भारत वर्ष में लॉकडाउन चल रहा है और लाकडाउन के चलते कई लाख दिहाड़ी मजदूर भी फंस गए है कई लोग तो जान हथेली पे रखकर हजारो किलो मीटर से आने की कोसिस भी कर रहे और अपने साथ साथ छोटे छोटे बच्चो को भी लेकर पपैदल आ रहे यही हालत छत्तीसगढ़ के राजनादगाव जिले के पारागांव सहित आस पास के 300 से ज्यादा लोग तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के ग्राम पैदअमर पेट पोस्ट रमा रेड्डी थाना हायता नगर ,जिला रंगा रेड्डी हैदराबाद में युवराज वर्मा, रोहणी वर्मा,गोकुल वर्मा,रोशन साहू,राधेश्याम लाऊतरे, बृजेश विश्वकर्मा,सहित 300 लोग वही फंस गये हैं और खाने पीने के लाले पड़ गए है छोटे छोटे बच्चे रोते रहते है बुजुर्गों का हाल बेहाल हो रहा पीड़ितों ने ग्राम बेलगांव निवासी व युवा जनता जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमर गोस्वामी को वीडियो भेज कर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई वीडियो में अमर गोस्वामी ने बताया कि जिले के पीड़ित लोग हैदराबाद बाद में फंसे हुए हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन है कि उनको मदद करे उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के कोई भी जिला में दूसरे राज्यों के मजदूरों के साथ अन्याय नही हो रहा बल्कि सरकार और यह के नागरिक उनकी मदद कर रहे है लेकिन छत्तीसगढ़ के मजदूरों के साथ दूसरे राज्यो में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो निंदनीय है।
रिपोर्टर- सन्नी कुमार यदु