Coronavirus Lockdown में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीता राज पर पार्टी करने का आरोप, पुलिस शिकायत पर हंगामा..

INN24:देशभर में कोरोना वायरस पैनडेमिक को लेकर इस वक़्त लॉकडाउन चल रहा है। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गयी है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस वायरस के प्रसार को थामने का सबसे कारगर तरीक़ा है। ऐसे माहौल में सोमवार की रात को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीता राज के ख़िलाफ़ पार्टी करने के लिए पुलिस से शिकायत की गयी। हालांकि, अनीता राज ने पार्टी करने का खंडन किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, बुधवार रात को गुज़रे ज़माने की अदाकारा अनीता राज के पाली हिल स्थित निवास पर मुंबई पुलिस पहुंची थी। पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक्ट्रेस लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर पार्टी कर रही हैं। पड़ोसियों ने आरोप लगाया था कि अनीता और उनके पति सुनील हिंगोरानी अपने घर पर मेहमानों को एंटरटेन कर रहे हैं। रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया था कि इससे पड़ोसियों को चिंता होने लगी, क्योंकि लोगों के आने से वहां रहने वालों को भी ख़तरा हो सकता है। इसीलिए पुलिस से शिकायत की गयी थी।
वही अनीता ने इन सब बातों का खंडन करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि मेरे पति डॉक्टर हैं। उनके एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी हो गयी थी। इसलिए वो अपनी पत्नी के साथ आये थे, जो मदद के लिए साथ आयी थीं। मेरे पति मानवीय आधार पर मना नहीं कर सके। पुलिस वाले झूठी शिकायत पर आये थे। हालांकि, स्थिति जांचने के बाद उन्होंने माफ़ी मांगी।
बता दें कि अनीता राज बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जगदीश राज की बेटी हैं, जिन्हें दर्शकों ने कई फ़िल्मों में चरित्र किरदार निभाते देखा होगा। अनीता ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें प्रेम गीत, गुलामी और नौकर बीवी का जैसी फ़िल्में शामिल हैं।