ChhattisgarhCorona Update
रायपुर: कोटा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर.. लॉकडाउन में फसे स्टूडेंट्स को निकालने के लिए राज्य सरकार ने की पहल.

छग/रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया है. इस खतरनाक महामारी से छत्तीसगढ़ प्रदेश भी अछूता नहीं है. इस महामारी से लड़ने के लिए मजबूती के साथ के भूपेश सरकार लगातार तत्पर बानी हुई है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करवा कर छत्तीसगढ़ को एक कम प्रभावित राज्य बनाया है. वही भूपेश सरकार ने आज कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की चिंता को दूर करते हुए छत्तीसगढ़ से बसों की रवानगी की सूचना दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ साझा की है कोटा में फंसे विद्यार्थियों के परिजनों के लिए यह एक सुखद समाचार है.