कोरबा : SECL कर्मीं हुआ सड़क दुर्घटना का शिकार.. उपचार के दौरान मौत.

छत्तीसगढ़/कोरबा : बांकीमोगरा सुतर्रा मार्ग में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है बताया जाता है कि मृतक 50 वर्षीय SECL कर्मी था और बनवारी साइड का निवासी था बीती रात बगदेवा परियोजना में ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला और रास्ते किनारे खड़ी एक ट्रक से जा भिड़ा हादसे ने SECL कर्मी को गंभीर चोटे आई उपचार के लिए उसे SECL के अस्पताल ले जाया गया जहां कर्मी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया बांकीमोगरा सुत्तार्रा मार्ग में अक्सर भारी वाहनों का परिवहन होता रहता है जिससे छोटे वाहन चालकों को रात्रि के समय अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है बड़े वाहनों के लाइट इतनी तेज होते हैं के साधारण आंखों से उसको बर्दाश्त करना मुश्किल होता है मृतक भारी वाहनों से अपने बचाव के लिए अपने वाहन को सड़क के किनारे उतार रहा था उसी दौरान सड़क के किनारे खड़े हुए ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।