पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार.. 68,000 नगद तथा सोने-चांदी के जेवरात बरामद.

छत्तीसगढ़/बलौदाबाजार/कसडोल : प्रार्थी मेलाराम कोयल पिता गणेशराम उम्र 26 वर्ष साकिन सेल थाना कसडोल द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 22.04.2020 के 09:15 बजे नहाने तालाब चला गया था, कि वापस आया तो देखा कि घर में रखा पेटी में लगा दो ताला नहीं था। उसमें रखा नगदी रकम करीब ₹68000 रुपए तथा सोने का माला जिसमें 4 नग लॉकेट था एवं करीब 10 तोला चांदी का पायल कीमती ₹25000 जुमला कीमती ₹93000 कोई अज्ञात चोर पेटी का ताला तोड़कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 267/ 2020 धारा 454, 380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलोदा बाजार सुभाष दास के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कसडोल निरीक्षक दीनबंधु उईके के नेतृत्व में विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी का अपराध कायमी से महज 24 घंटे के अंदर पतासाजी कर मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी सतनारायण कोयल पिता गणेशराम से ₹68000 नगद रकम, 01 जोड़ी चांदी का पायल तथा 01 नग माला जिसमें 03 नग सोने का लॉकेट है, को जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।