ChhattisgarhCrime
ग्राम पंचायत दोंद्रो में मिली युवक कि लाश पुलिस जाँच में जुटी….

कोरबा : ग्राम बेला कछार ग्राम पंचायत दोंद्रो बालको नगर कोरबा के अर्जुन दास पिता गेदु राम की दरमियानी रात अज्ञात तत्वों द्वारा प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी गई जिसके शरीर पर चोट के कई निशान ऊभरे हुए हैं, बताया जाता है कि युवक कोरबा में कोरियर कंपनी में काम करता था पिता के बताए अनुसार नीचे पारा में अक्सर घूमने जाया करता था और आज उसकी लाश मिली जो कई सवाल उत्पन कर रही है . मौके पर पुलिस जाँच में जुटी है l