Chhattisgarh
बिलाईगढ़ : चोरी हुए गणवेश की दो दिन बाद थाने में कराई गई एफ आई आर दर्ज..

छत्तीसगढ़/बलौदाबाजार : ब्लॉक मुख्यालय बिलाईगढ़ गोविंदवन बॉयस स्कूल के पीछे बने अतिरिक्त भवन के दो कमरों में रखे गणवेश को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर शौंचालय और प्रांगण में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। इस मामलें में आखिरकार दो दिन बाद तहसीलदार व पुलिस की टीम ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में रूम खोल गणवेश का जायजा लिया। जहाँ गणवेश के कुछ बोरियां ही तीतर बितर था बाँकी बोरियां व कार्टून ठीक ठाक और सही पाया। रुम के बाहर फेंके गए सभी कपड़ों को इकठ्ठा कर सभी गणवेशों का गनती कराया गया । गनती कराए जाने पर रूम से लगभग 100 नग गणवेश का गायब होना पाया गया । हालांकि गायब हुए गणवेशों की कीमत लगभग 20,000 बीस हजार रुपए आंकी गई है। आपको बतादें की सभी गणवेशों को उसी रुम में बन्द कर पुनः रूम को फिर शील किया गया। साथ ही साथ उस रूम के सभी खिड़कियों को ईंटों से बंद करवाया गया तांकि फिर से कोई इस रुम में रखें गणवेशों की चोरी न कर सकें।

वहीं दूसरी ओर चोरी गए गणवेश की रिपोर्ट दर्ज कराने ब्लॉक शिक्षाधिकारी पी के शर्मा बिलाईगढ़ थाने पहुँचे। जहां एक लिखित शिकायत देते हुए चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने की माँग की। वही ये गणवेश को इतने तादाद में पाया जाना बच्चो को नही बाटा जाना ये मामला चौथी बार सामने आया है लेकिन अभी तक इस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई हैं. ऐसे में अब देखना लाजमी होगा कि इस ड्रेस को उन बच्चों को बांटा जाएगा या पहले की तरह ही चंद रुपयों के लालच में इसे कही खपाने की ताक में है और इस मामलें में बिलाईगढ़ पुलिस अज्ञात चोरों को पकड़ पाएगी या नहीं।

रिपोर्टर – विजय सोनी, बिलाईगढ़