बिजौलिया : वार्ड 11 में दो दिन से जलापूर्ति ठप.. इंसानों के साथ मवेशी भी परेशान.

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कस्बे के वार्ड 11 में पिछले दो दिन से जलापूर्ति ठप होने से आमजन परेशान हैं। भँवर लाल बागड़ी ने बताया कि दो दिनों से नल नहीं आने के कारण नहाने-धोने के साथ ही पीने के पानी की भी समस्या आ रही हैं।वहीं काफी समय से वार्ड 11 में पर्याप्त जलापूर्ति भी नहीं कि जा रही हैं।पानी की किल्लत की वजह से मवेशी भी प्यासे मर रहे हैं। वैसे आम दिनों में तो नल नहीं आने की स्थिति में वार्डवासियों द्वारा टैंकर मंगवा कर आवश्यकता की पूर्ति कर ली जाती थी। लेकिन इन दिनों लॉकडाउन की वजह से लगाए गए बेरिकेड्स की वजह से वार्ड में टैंकर भी नहीं आ पा रहे हैं। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सर्वेश चौधरी ने बताया कि वार्ड में पाइप लाइन की गड़बड़ी की वजह जलापूर्ति में समस्या आ रही हैं।चौधरी ने समस्या के निदान के लिए वार्ड में हर पांचवे दिन ओवरफ्लो सप्लाई देने की बात कही।