Chhattisgarh
अवैध शराब परिवहन करते दो व्यक्ति गिरफ्तार…मुखबिर कि सूचना पर हुई कार्यवाही..6 लीटर महुआ शराब जप्त

गरियाबंद : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में पूरे क्षेत्र में लाकडाउन के दौरान शराबबंदी एवं अवैध शराब बिक्री की रोक लगाने पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त होने से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संजय ध्रुव व थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में थाना के सहायक उपनिरीक्षक खुमान लाल महिलांग थाना पेट्रोलिंग के क्षेत्र में ग्राम भ्रमण पर रवाना हुए थे मुखबिर से सूचना मिला कि दो मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति के द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है सुचना पर तत्बेपरता दिखाते हुए ग्लराम बेलटुकरी नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में सवार व्यक्तियों को पकड़ा जिनके कब्जे से एक प्लास्टिक जरकिन में 5 लीटर एवं एक प्लास्टिक बोतल में 1 लीटर कुल 6 लीटर हाथ से निर्मित महुआ शराब को जप्त किया गया है मोटरसाइकिल चालक एवं एक अन्य सवार व्यक्ति जिनका नाम हेमंत तारक पिता रामविलास 30 वर्ष एवं हमेश्वर सिंह साहू पिता चोवा राम 23 वर्ष दोनों निवासी कोमा थाना राजिम का होना पाया गया दोनों आरोपियों का कृत्य अवैध शराब परिवहन तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करना पाए जाने से आबकारी एक्ट की धारा 34(2) एवं धारा 188, 34 भादवी के तहत अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है l
उक्त कार्यवाही में थाना राजिम के सहायक उपनिरीक्षक खुमान लाल महिलांग आरक्षक गोविंदा दीवान आरक्षक मनोज निषाद आरक्षक लक्ष्मीकांत साहू आरक्षक पवन सेन आरक्षक विजय यादव व आरक्षक खिलेश सोनी का विशेष योगदान रहा है l