सोनू निगम की गिरफ्तारी की मांग के बीच समर्थन में कूदे अदनान सामी, बोले- वो मेरे सच्चे भाई हैं..

INN24:सोनू निगम की गायिकी के लाखों दीवाने हैं। भारत सहित अन्य देशों में भी उनके चाहने वाले हैं। लेकिन इन दिनों सोनू एक खास वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने लगभग तीन साल पहले अजान को लेकर एक बयान दिया था। उस वक्त इस पर काफी बवाल मचा था। लेकिन एक बार फिर इस बयान को लेकर हंगामा शुरू हो गया है।
दरअसल कुछ साल पहले सोनू ने सुबह होने वाली अजान की आवाज पर एतराज जताया था। उन्होंने कहा था उनके घर के पास स्थित मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। सोनू के इस बयान को लेकर खूब बवाल हुआ था।
इन दिनों लॉकडाउन की वजह से सोनू निगम अपने परिवार के साथ दुबई में फंसे हुए हैं। इसी के चलते कई हेटर्स ने ट्विटर पर दुबई पुलिस से सोनू की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। इस बीच सोनू का बचाव करते हुए गीतकार और गायक अदनान सामी कूद पड़े हैं।
As far as Sonu Nigam is concerned, forget about his singing which is incredibly beautiful; he is a true brother who has always been by my side & loved me like my own!! I know for a fact, personally, that he respects all faiths!! Kindly leave him alone… #WithYouSonuNigam pic.twitter.com/0NQb6L3f9y
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 21, 2020
अदनाम ने सोनू का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। अदनान सामी ने लिखा, ‘जहां तक सोनू निगम की बात है, उनकी सिंगिंग को भूल जाओ जो कि अविश्वसनीय रूप से सुंदर है, वो मेरे सच्चे भाई हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और मुझे प्यार दिया है। एक बात मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहूंगा कि सोनू निगम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. कृपया उन्हें अकेला छोड़ दें. #WithYouSonuNigam. इसके साथ ही अदनान ने सोनू और अपनी दो तस्वीर शेयर की हैं।