Chhattisgarh
झेरिया धोबी समाज ने दिए ₹25000 PM CARES में…. पूर्व में ₹125000 दे चुके हैं मुख्यमंत्री सहायता कोष में

कोरबा : छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी/बरेठ समाज संभाग बिलासपुर द्वारा कोरोना के इस लड़ाई में सरकार की सहायता के लिए समाज के सभी वर्गों द्वारा एक छोटा सा प्रयास करते हुए आज PM CARES में ₹25000 का चेक कोरबा अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया को समाज के संभागीय प्रतिनिधि श्री मिलाप बरेठ,सदानंद बरेठ,दिगबंर बरेठ,बाबूलाल बरेठ शिक्षक प्रतिनिधि ने सौंपा, झेरिया धोबी /बरेठ समाज ने संयुक्त रुप से पहल कर यह राशि जुटाई थी, जिसमे समाज के जनाराम कर्ष,प्रदीप सोनसर्व, धनसिंह कर्ष,चेतन कर्ष,गीतानंद कर्ष,पंचराम कर्ष,हेतराम कर्ष,पीयुष निर्मलकर एवं साथी के साथ समाज के युवा शिक्षको ने व्हाट्सएप के माध्यम से पहल कर राशि जुटाई, इसके पूर्व समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री रामसेवक बरेठ के नेतृत्व मे सामाजिक पदाधिकारियो ने दिनांक 17/04/2020 को मुख्यमंत्री सहायता कोष मे ₹125000/-का चेक कलेक्टर जाँजगीर के माध्यम से सौपां था . समाज के वरिष्ठ लोगों का मानना है कि आज पूरे देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना है और किसी भी प्रकार से अगर सहायता करने की क्षमता हो तो व्यक्ति विशेष को सामने आकर शासन और प्रशासन की सहायता करनी चाहिए l
रिपोर्ट : विक्की निर्मलकर
