गरियाबंद : COVID-19 (कोरोना) से जंग मे मदद के लिए आगे आए कांग्रेसी

कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में लगातार मंत्री जनप्रतिनिधी और सरकारी अधिकारी कर्मचारी आर्थिक मदद देने के लिए सरकार के समक्ष आगे आ रहे हैं । इसी कड़ी में राजिम विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक माननीय अमितेश शुक्ल जी के मार्गदर्शन में ग्राम बेलटुकरी के कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण में लाकडाउन से जुझ रहे गरीब , मजदुर जरूरत मंद लोगों के लिए सीएम राहत कोष में 8000/ – ( आठ हजार रूपये ) का सहयोग किया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहु को रामप्रकाश देवांगन ( सरपंच प्रतिनिधी ), प्रकाशचंद साहू ( जोन प्रभारी ), भीमसेन साहू ( जोन अध्यक्ष ), विरेन्द्र साहू ( विधायक प्रतिनिधी शासकीय हाई स्कूल ), डोमल लाल तारक ( अध्यक्ष , युवा कांग्रेस ग्रामीण ) ने नगद राशि सौपा ।इस कार्य में पुनित राम साहू ग्राम पटेल, रनिया बाई साहु । भूतपूर्व सरपंच, नारायण लाल साहू से . नि . समयपाल, चिरौंजी तारक, दीनदयाल यादव, पवन यादव, अजीत कुमार साहू, गंगाराम साहू, त्रिलोचन साहू, दौवा राम साहू, कुश देवांगन विशेष सहयोग रहा ।