राजनांदगांव : बेघर परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था करने आगे आए समाजसेवी.. किया सूखे राशन का वितरण.

छत्तीसगढ़/राजनाँदगाँव : संपूर्ण भारत में 3 मई तक लॉकडाऊन घोषित किया गया है।इस दौरान लोग काम पर नही जा पा रहे हैं,जिससे गरीब तबके के लोगों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कई संस्थाएँ, संगठन, समाजसेवी तथा प्रशासन द्वारा गरीब तथा जरुरतमंद लोगों के लिए राशन तथा आवश्यक सामाग्री उपलब्ध करायी जा रही है इसके बावजूद भी ऐसे लोगों को मदद की आवश्यकता है जिसे देखते हुए ग्राम पांडादाह में निवासरत बेघर देवार जाति के 4 परिवारों के कुल 22 लोगों के लिए चांवल, दाल इत्यादि सूखे राशन का वितरण किया गया। जिन्हें भोजन जन के लिए राशन की व्यवस्था करना काफी कठिन हो रहा है इनके लिए ग्राम पंचायत के द्वारा कुछ राशन प्रदान किया गया है किंतु इतना राशन पर्याप्त नहीं है इसका पता चलने के बाद ग्राम के समाजसेवी दिलीप श्रीवास्तव एवं भंडारपुर के महाराज माध्यम से इन बेघर परिवारों के लिए 1 क्विंटल चाँवल तथा दाल इत्यादि का वितरण कर लाॅकडाऊन तक उनके जीवन यापन हेतु सहयोग प्रदान किया गया। समाजसेवी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि हमने कलेक्टर से इन परिवारों का राशन कार्ड बनाने के लिए भी निवेदन किया है जिसके पश्चात जिले के कलेक्टर ने इन लोगों का राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए गए हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर शासन की तरफ से अन्य प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि भंडारपुर के महाराज एवं स्वयं के द्वारा 1क्विंटल चाँवल तथा दाल का वितरण किया गया।तथा आवश्यकता पड़ने पर और भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
संवाददाता : सन्नी यदु, राजनाँदगाँव