Coronavirus Panedemic: प्रदेश की राजधानी में नज़र आ रहा लॉकडाउन का टूटता सन्नाटा.. वापस से शुरू हुए ट्रैफिक सिग्नल.

छत्तीसगढ़/रायपुर: प्रदेश की राजधानी अब में लॉकडाउन का सन्नाटा टूटता नज़र आ रहा है. रायपुर में अप्रैल माह से कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला. 20 अप्रैल से यहां लॉकडाउन में सशर्त ढील भी दे दी गई है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान शहर भर में बंद किए गए तमाम ट्रैफिक सिग्नल फिर एक बार शुरू कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में रियायत देने के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने शहर के मुख्य चौक चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल फिर एक बार शुरू करने का फैसला लिया है.
रायपुर के जय स्तंभ चौक, शारदा चौक, शास्त्री चौक और फाफाडीह जैसे मुख्य इलाकों में गुरुवार को ट्रैफिक सिग्नल चालू किए गए हैं. ट्रैफिक सिग्नल पर लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस जवानों की तैनाती थी. हालांकि फिलहाल लॉकडाउन 3 मई तक लागू है. ऐसे में बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस वापस भेज रही है. लॉकडाउन के नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा अनाज,कृषि से जुड़े उपकरण, खाद-बीज,गैस-सिलेंडल और पेट्रोल पंप खोलने की टाइमिंग को बढ़ाकर सुबह 9 बजे से 4 बजे तक किया गया है. साथ ही सीमेंट, सरिया, प्लंम्बिंग, मिठाई, ऑटोमोबाइल पार्ट्स और ऑप्टिकल की दुकानें सुबह 11 से 2 बजे तक खुल रही हैं.