मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपी ने फोड़ी आंख, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती..

मध्यप्रदेश: दमोह जिले में बेहद ही वहशियाना वारदात सामने आई है। एक 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर दरिंदे ने पहचान छिपाने के लिए बच्ची की आंखे फोड़ दी । जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में एक 7 साल की बच्ची को अगवा कर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहशी दरिंदे ने रेप के बाद बच्ची की आंख फोड़ दी और हाथ-पैर बांधकर मासूम को खेत में फेंक दिया। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है,उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वारदात से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर हंगामा किया। आरोपी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है। बच्ची के दादा के मुताबिक दुकान से सामान लाने के लिए उन्होंने उसे 20 रुपए दिए थे, बच्ची सामान लाने गई लेकिन वो दरिंदगी का शिकार हो गई। बच्ची खेत में पड़ी मिली, उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे.. और आंख से खून रिस रहा था। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है। आरोपी ने पहले मासूम का अपहरण किया इसके बाद उसके साथ रेप किया। बच्ची कल शाम से लापती थी ।
इस जघन्य अपराध का सबसे दर्दनाक पहलू ये था कि दरिंदे ने अपनी हवस मिटाने के बाद मासूम बच्ची की आंखें फोड़ दी । इसके बाद आरोपी ने हाथ पैर बांधकर बच्ची को खेत में फेंक दिया । गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। जबेरा थाना क्षेत्र की इस घटना में आक्रशित लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा भी किया है।