Crime
बिजौलिया : गुटखा खा कर सार्वजनिक जगहों पर थूकने और बिना मास्क लगाए घूमने पर 5 गिरफ्तार

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। बिना मास्क लगाए बाहर घूमने और गुटखा-तम्बाकू खा कर थूकने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतते हुए 5 जनों को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी महावीर सिंह मीणा ने बताया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए कोविड-19 वायरस के संक्रमण को सार्वजनिक स्थानों पर फैलाने का कृत्य किए जाने पर कस्बा निवासी अविनाश यादव, ताहिर, उस्मान, वसीम हुसैन और पंकज सिंधी को धारा 188, 269, 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा-51 के तहत गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पांचों युवकों को थाने में जमानत लेकर छोड़ा गया। शीघ्र ही इनके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किए जाएंगे।