राजनांदगाँव पुलिस ने सिविक एक्शन के तहत बाॅर्डर के घाघरा कटेमा के ग्रामीणों को आवश्यक सामाग्री का किया वितरण

छत्तीसगढ़/राजनांदगाँव : वनांचल क्षेत्र तथा राजनांदगाँव जिले के अंतिम छोर पर छग-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे ग्राम घाघरा, मौहाढार एवं कटेमा में किया गया सिविक एक्शन के तहत कार्यक्रम। बुधवार दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा,राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशानुसार जी.एन.बघेल अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नक्सल राज., जी.सी.पति अनु.पुलिस अधिकारी खैरागढ़, भूपेन्द्र गुप्ता रक्षित निरीक्षक राज. एवं कार्य. थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया थाना गातापार कि उपस्थिति में राजनांदगांव पुलिस थाना गातापार द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बाॅर्डर से लगे घाघरा, कटेमा तथा मौहाढार के 31 परिवार के कुल 105 ग्रामीणों को पृथक -पृथक पहुंच कर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस COVID-19 से बचाव संबंधी जानकारी दी गई। मास्क वितरण किया गया तथा इन गतिविधियों के दौरान मास्क या कपड़े से मुंह-नाक को ढंकने प्रेरित किया गया। इसके अलावा सेनेटाइजर वितरण कर उपयोग कि विधि बताई गई,दैनिक उपयोग कि सामग्री कपड़े,खेल सामग्री क्रिकेट किट बॉलीबॉल ,एवं सूखा राशन चांवल,सब्जी आदि सामाग्री का वितरण किया गया। इस दौरान वनांचल के आदिवासी ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जी एन बघेल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम की यहाँ शुरुआत की गई है जो आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत जंगल गातापार एवं लछना के सरपंच तथा सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी ग्रामीण व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस द्वारा किये गये उक्त कार्य कि सराहना कि गई।
संवाददाता : सनी यदु