National
बिजौलियां में बनाए गए 4 क्वारंटाइन सेंटर.. कुल 200 बेड की गई व्यवस्था.

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। जिला कलेक्टर द्वारा भीलवाड़ा जिला मुख्यालय की तर्ज पर जिले के सभी उपखण्डों (भीलवाड़ा को छोड़ कर) पर 200 बेड के क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना के आदेश के तहत बिजौलियां उपखण्ड मुख्यालय पर भी 4 क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित किए गए। उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेशानुसार राजकीय महाविद्यालय बिजौलियां, राजकीय डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास, होटल विंध्यावली और होटल हर्ष पैलेस में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए। जिनमें क्रमशः 130 बेड, 20 बेड, 23 बेड और 27 बेड समेत कुल 200 बेड की व्यवस्था की गई।