करोना वायरस के तहत स्थापित किए गए अनाज बैंक चांपा मे किए गए सहयोग हेतु शिव शंकर राइस मिल के संचालक आशीष अग्रवाल सम्मानित

छत्तीसगढ़/जांजगीर-चांपा : करोना वायरस महामारी के मद्देनजर शासन प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्रों में विगत 2 अप्रैल 2020 को अनाज बैंक की स्थापना की गई थी इसी के तहत चांपा नगर में भी गरीबों व जरूरतमंद व्यक्तियों तक शासन प्रशासन के द्वारा निशुल्क राशन वितरण हेतु अनाज बैंक की स्थापना की गई थी राज्य सरकार के द्वारा सभी जिलों के अधिकारियों को आदेशित किया गया था कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इस पर प्रशासनिक अमला सजगता से कार्य संचालित कर रहा था प्रशासन द्वारा हर ग्राम पंचायतों में जहां सचिव को आदेश कर अनाज की व्यवस्था करवाने को कहां गया था वही तहसील स्तर पर अनाज बैंक की स्थापना कर जरूरतमंद परिवारों तक अनाज पहुंचाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है इसी के तहत चांपा शहर में अनाज बैंक की स्थापना की गई जिसमें आसपास के स्थित राइस मिलो व दानवीरो व सहयोगियों के द्वारा अनाज बैंक पर राशन जमा किया गया जिसके तहत शिव शंकर राइस मिल सिवनी चांपा के द्वारा अनाज बैंक में चावल दाल व राशन की सामग्री प्रदान की गई थी शिव शंकर राइस मिल के संचालक एवं जिला प्रभारी अमृत संदेश & INN24 निउज आशीष अग्रवाल के द्वारा उक्त राशन का दान अनाज बैंक चांपा में किया गया था उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया उक्त मौके पर नायब तहसीलदार चांपा देवांगन सर व फूड इंस्पेक्टर ललिता मैडम उपस्थित थी चांपा में स्थित अनाज बैंक के द्वारा चांपा व आसपास के जरूरत मंद व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराया गया.