National
बिजौलिया : पुलिस स्टाफ के लिए थानाधिकारी को किए मास्क भेंट

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा की पूर्व छात्रसंघ महासचिव पूजा सोनी और भाजपा कोरोना मण्डल संयोजक सुनील स्वर्णकार ने थाना प्रभारी महावीर सिंह मीणा को पुलिस थाना बिजौलियां के स्टाफ हेतु मास्क भेट किये। मास्क बनाने में पूजा का सहयोग माँ लाड़ देवी और संतोष गौड़ ने किया।पूजा द्वारा अब तक 500 मास्क बना कर निःशुल्क वितरण किए जा चुके हैं। वहीं मास्क बनाने का कार्य अभी भी जारी हैं।