रायपुर: महामारी के दौरान 8 महीने की गर्भवती डॉ ने किया सरहानीय कार्य.. स्वस्थ मंत्री ने ट्वीट कर दी सुभकामनाएँ.

छग/रायपुर: कोरोनावायरस महामारी के संकट के वक्त हमारे सुरक्षा के लिए प्रशासन लगातार तत्पर बने हुए हैं. इस महामारी के बीच कई मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कोरोनावायरस संक्रमित और संदिग्ध व्यक्तियों के इलाज में जुटे हुए हैं. ऐसे संकट के समय ही हमारे समाज के रत्न और नायकों को सामने लाता है. आपको बता दें इस महामारी के मुश्किल वक़्त में कोंडागांव के स्वास्थ्य सेवा डॉ संतोषी मणिपुरी ने सराहनीय कार्य किया है. वे 8 महीने की गर्भवती हैं पर इस महामारी के दौरान उन्होंने लोगों की मदद करने का फैसला लिया है. गर्भवती होने के बावजूद भी उन्होंने इस संकट के समय में ना की पीछे हटकर बल्कि आगे आकर लगातार लोगों की मदद में जुटी हुई है. डॉक्टर संतोषी मणिपुरी के इस साहस के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंघ्देओ ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘8 महीने की गर्भवती होने पर भी इस महामारी के दौरान लोगों की मदद करने का फैसला किया. मैं उनके साहस और दृढ़ विश्वास को सलाम करता हूं.’