ChhattisgarhCrime
अवेध महुआ शराब परिवहन करते हुए दो युवक गिरफतार… बालको पुलिस को मिली थी मुखबिर से सूचना

बालको : कोरोना के संक्रमण से बचाओ के लिए पुरे देश प्रदेश में बंदी लागू की गयी है लोग अति आवश्यक काम हो तभी घर से बहार निकल रहे है, वहीं मदिरा प्रेमियों की तलब को शांत करने के लिए अवैध शराब के निर्माता और परिवहन के कार्य में लिप्त लोग बंदी का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे है पर उनके मंसूबो में पुलिस बड़ी तत्परता से घात कर रही है ऐसा ही मामला बालको टाउन का है जहां मुखबिर से सुचना मिला कि दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल में अधिक मात्रा मे बेचने हेतु ग्राम मुद्धोवा से शराब का परिवहन कर रहे है, सूचना पर हमराह स्टॉफ के घटना स्थल शमशानघाट पुल नेहरुनगर पर पहुँच कर पाया कि दो व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे कि दोनो व्यक्तियों को मोटर सायकल समेत पकड़ा लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम दीपक निर्मलकर पिता दिनेश निर्मलकर उम्र 22 वर्ष एवं रामचंद यादव पिता लहरमन यादव उम्र 32 वर्ष साकिनान नेहरूनगर बालकोनगर का होना तथा मोटर सायकल साईन कमांक सीजी-11/एएल/ 9809 में शराब बेचने हेतु ले जाना बताये कि आरोपियों को शराब रखने, बेचने एवं परिवहन करने का वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो लिखित में कोई दस्तावेज नहीं होना बताने पर 04 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब समक्ष गवाहों के जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया l
ब्यूरो रिपोर्ट INN24
