National
बिजौलिया : नियम-कायदों की पालना की सख्त हिदायत के साथ 57 को किया गया होम क्वारंटाइन से मुक्त.

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव,नियंत्रण और सावधानी के लिए उपखण्ड क्षेत्र के केटेगरी 5 के मरीजों को 14 दिन और बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार करवाने गए मरीजों की 28 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान द्वारा उपखण्ड क्षेत्र के ऐसे 57 व्यक्तियों को नियमों की पालना और सावधानी बरतने की सख्त हिदायत देते हुए होम क्वारंटाइन से मुक्त करने के आदेश जारी किए गए। उपखण्ड अधिकारी ने सभी को घर से बाहर नहीं निकलने,अपने आप को अलग कमरे में रखते हुए खाने-पीने की चीजें 1 मीटर दूरी से प्राप्त करने,परिजनों से दूरी बनाए रखते हुए मास्क का उपयोग करने के साथ ही दिन में 20 बार हाथ साफ करने की हिदायत दी गई।