Coronavirus India: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 20,000 के करीब, अब तक 640 लोगों की मौत..

INN24:कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के कुल मरीज 19,984 तक पहुंच गए। वहीं, 640 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के अभी 15474 सक्रिय मरीज हैं। 3870 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच चुकी है। अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 2700 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1383 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 50 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। महाराष्ट्र में रोज 400 से 500 के बीच मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात, यूपी और दिल्ली में भी रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं। मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मृत्युदर पंजाब में ज्यादा है।
पंजाब में मृत्युदर 6.53 फीसदी है जबकि महाराष्ट्र में 4.97 और मध्य प्रदेश में 4.98 फीसदी। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मृत्युदर काफी कम है। उत्तराखंड में 20 अप्रैल तक 46 मामले सामने आए थे लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं, झारखंड और बिहार में सिर्फ दो-दो लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा।