कोरबा : खुदाई के दौरान बड़ा हादसा.. 2 लोग की मौत.. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल.

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले में लॉक डाउन के कारण सभी कार्य बंद है लेकिन मजदूर वर्ग के लोग रोजी रोटी के तलाश में कुछ न कुछ कार्य कर ही रहे हैं। ताजा मामला कोरबा जिले के हसदेव नदी कहे जहां दो युवक रेत में छुपे कोयले को निकालने गए थे इसी दौरान एकाएक रेत स्खलन के कारण दोनों रेत के ढेर में दब गए जिसके बाद वहां उपस्थित अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की जद्दोजहद करने लगे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी दोनों ने घुटन के कारण दम तोड़ दिया दोनों युवक मोती सागरपारा वार्ड नंबर 7 निवासी यूवक शिवलाल मांझी और युवती राजकुमारी श्रीवास कोयले की तलाश में हसदेव नदी पहुंचे थे और रेत के बीच में कोयला तलाश रहे थे कोयला तलाशने के बीच रेत का टीला भरभरा कर गिर गया और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कोयला में दबे दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला मामले में पुलिस पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं इस घटना से दो परिवार के घर में मातम छाया हुआ है ।