राशन सामग्री के नाम पर सिर्फ आटा,बच्चों को दूध पिलाने के भी नहीं हैं पैसे

बिजौलियां : ‘घर मे सिर्फ आटा बचा है। तेल,नमक,मिर्च और बाकी सामग्री खत्म हो गई हैं।बच्चों को दूध पिलाने के भी पैसे नहीं हैं।’ कस्बे के वार्ड 1 निवासी एक जरूरतमंद द्वारा जब सरपंच को इस आशय की शिकायत की गई तो सरपंच पूजा चन्द्रवाल द्वारा पंचायत कर्मचारियों को भेज कर तुरन्त राशन सामग्री की व्यवस्था करवाई गई। जानकारी के मुताबिक उक्त जरूरतमंद द्वारा शिकायत में बताया गया कि उसके पास आटा तो पर्याप्त मात्रा में है लेकिन बाकी सामग्री कुछ भी नहीं है।यहां तक कि छोटे बच्चों को दूध पिलाने तक के भी पैसे नहीं है। बैंक खाते में मात्र ₹500 हैं लेकिन वह भी नहीं मिल रहे हैं। सरपंच के आदेश से पंचायत सहायक सुलेश कुमार चित्तौडा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना चौधरी और कोरोना फाइटर्स टीम सदस्य ममता मेवाड़ा द्वारा सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर हाथों हाथ राशन उपलब्ध करवाया गया। वहीं पंचायत सहायक द्वारा कॉपरेटिव बैंक के नरेंद्र शर्मा को समस्या से अवगत करवाने पर उन्होंने तुरन्त ₹500 में से ₹400 निकाल कर उक्त जरूरतमंद को दिए ।
रिपोर्ट : जगदीश सोनी